चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण 12 ट्रेन रद्द, जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हुई हैं प्रभावित

उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तुफान ‘दाना‘ के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है
 

चंदौली जिले में यात्रियों के सुविधाओं के लिए लगातार चंदौली समाचार की ओर से खबर प्रकाशित किए जाने के क्रम में एक नई सूचना प्रसारित की जा रही है कि उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल में आने वाले संभावित चक्रवाती तुफान ‘दाना‘ के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है -  

1.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 03230 पटना-पुरी स्पेशल  

2.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22644 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस  

3.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल  

4.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल  

5.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18419 पुरी-जयनगर एक्सप्रेस

6.    दिनांक 26.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस   

7.    दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी

8.    दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी

9.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 15227 एसएमभीबी बेंगलूरू-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

10.    दिनांक 23.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

11.    दिनांक 24.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस

12.    दिनांक 25.10.24 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस