लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन, 120 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
चंदौली जिले में पुलिस व परिवहन विभाग कर रहा चालान
3 बार चालान होने पर निलंबित होगा लाइसेंस
इसके बाद कैंसिल करने की होती है तैयारी
चंदौली जिले में ऐसे मामले में पिछले छह महीने में 120 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, ताकि लापरवाह लोगों को सबक सिखाया जा सके और लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने का संदेश दिया जा सके।
चंदौली जिले में दो लाख 70 हजार से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। इसमें स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, मालवाहक, ट्रैक्टर, ई रिक्शा, हार्वेस्टर आदि शामिल हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हर महीने करीब 6000 वाहनों का चालान भी किया जाता रहता है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की सख्ती के बावजूद कई लोग बार-बार नियम तोड़ने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने पिछले छह महीने में 120 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।
जिले के एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि जिन वाहनों का तीन बार चालान हो जाता है, उनके चालक के ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिए जाते हैं। हालांकि बाद में उनका लाइसेंस स्वत: बहाल हो जाता है। इसके बाद फिर से नियम तोड़ने पर लाइसेंस निरस्त करने का प्रावधान है। यह प्रक्रिया चंदौली जिले में लागू है और उसी के हिसाब से एक्शन लिया जा रहा है।