जिले की 129 ग्राम पंचायतें होंगी टीबी मुक्त, डीएम साहब जारी करेंगे लिस्ट

टीबी मुक्त होने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा भेंट कर सहयोग के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।

 

महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा से ग्राम प्रधान होंगे सम्मानित

अब तक जिले की 24 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने दी है जानकारी, दिसंबर से मार्च माह तक चल रहा है अभियान


चंदौली जिले की 129 और ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने तैयारी है। इससे पहले 24 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी हैं। टीबी मुक्त होने वाले ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा भेंट कर सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया था। 

चंदौली जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाईके राय ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन स्तर से आयोजित राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। दिसंबर से मार्च माह तक 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी लगे हुए हैं।


पांच बिंदुओं पर खरा उतरने के बाद ही ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष टीवी मुक्त होने वाले ग्राम पंचायतों की सूची जिलाधिकारी को भेज दी गई है। जांच के बाद जिलाधिकारी टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों की सूची जारी करेंगे और संबंधित प्रधानों को सम्मानित करेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीवी जांच की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए कुछ मानक निर्धारित हैं। मानक पर खरा उतरने पर ही ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त माना जाता है। एक हजार जनसंख्या पर टीवी के अधिकतम एक मरीज रहते हैं।