राजकीय आईटीआई रेवसां में पढ़ने वालों के लिए खुशखबरी, शुरू हो रहे हैं 13 नए कोर्स
चंदौली जिले की आईटीआई में खास व्यवस्था
13 नए कोर्स शुरू होने से बढ़ेंगे रोजगार के मौके
11 लांग और दो शार्ट टर्म पाठ्यक्रम संचालन की मिली है मंजूरी
चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रेवसा में 13 नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। कक्षाओं के संचालन और प्रशिक्षण के लिए परिसर में चार करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। शार्ट और लांग टर्म के प्रत्येक पाठ्यक्रम में 20 से 22 सीटें होंगी।
आपको बता दें कि आईटीआई रेवसा में आधुनिक तकनीकी पर आधारित एडवांस पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण की सुविधा मिलने वाली है। संस्थान में टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से बेसिक डिजाइन एंड वर्चुअल वेरिफिकेशन, इंडस्ट्रीयल रॉबोटिक एंड डिजिटल मैन्यूफैक्चरिंग, कंप्यूटर एड मैन्यूफैक्चरिंग, एडवांस पलंबिंग, बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल, एडवांस ऑटोमोबाइल इजीनियरिंग सहित 11 लांग टर्म और वेल्डिंग टेक्नीकल और एडवांस पलंबिंग के शार्ट पाठ्यक्रम शुरू होंगे।
बताते चलें कि अभी फिलहाल संस्थान में फीटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन, बेसिक कॉरपोरेट टेक्नोलॉजी, वेल्डर, कंप्यूटर, पलंबर, पेंटर सहित कुल 13 पाठ्यक्रम संचालित है। इनमें कुल 396 प्रशिक्षु प्रशिक्षण ले रहे है। शुरू होने वाले 11 लांग और दो शार्ट टर्म के प्रत्येक पाठ्यक्रम में 20 से 22 सीटें होंगी।
इस संबंध में प्रधानाचार्य आईटीआई रेवसा अजय कुमार ने बताया कि संस्थान को टाटा टेक्नोलॉजी की ओर से आधुनिक तकनीकी पर आधारित 11 लांग और दो शार्ट टर्म पाठ्यक्रम संचालन की मंजूरी मिली है। इसके लिए नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है।