चंदौली में लगा रोजगार मेला तो 142 युवाओं को मिला रोजगार, जानिए कहां कहां मिली नौकरी
बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुड़कुड़ा में लगा था जॉब फेयर
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने की थी मदद
अलग अलग जगहों पर 142 युवाओं को मिला रोजगार
चंदौली जिले के जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय चंदौली एवं बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुड़कुड़ा बबुरी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 21 अगस्त, 2024 को एकदिवसीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में गीगा कार्पसोल द्वारा 20, शिव एच० आर० सल्यूसन द्वारा 17, वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 12, एनएसडीसी वाराणसी द्वारा 07, एलआईसी द्वारा 05. क्वेसकार्प 09. पुखराज हेल्थकेयर 14, नवभारत फर्टिलाइजर 13, खेतिहर आर्गेनिक 10, राकमैन इण्डस्ट्रीज 05. शिवशक्ति एग्रोटेक लिमिटेड 15 एवं क्राप्टन ग्रेव्स द्वारा 15 सहित कुल 142 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चकिया के प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने आये हुए अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उनके द्वारा 2047 तक विकसित भारत के संकल्प में युवाओं की भूमिका पर प्रकास डाला गया।
इस मौके पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया। साथ ही सेलेक्ट न होने वाले अभ्यर्थियों को और अधिक तैयारी करने की सलाह दी गयी।
बाबा काशी विश्वनाथ महाविद्यालय भुडकुड़ा के प्रबंधक उपेन्द्र सिंह बबलू ने प्रतिभागी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। साथ ही उम्मीद की कि जिस जगह पर काम करने के लिए सेलेक्ट होकर जा रहे हैं, वहां पर अपने काम से जिले और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर श्री आशीष पाठक (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चकिया), अब्दुल कुद्दूस (वरिष्ठ सहायक), श्रीमती चन्द्रकला सिंह, शिखर सिंह (संपन्न), नितिश सिंह, अंकित कुमार यादव, हीरालाल, जयनन्द यादव आदि लोग उपस्थित रहकर रोजगार कैम्प के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।