चंदौली पुलिस का बड़ा एक्शन, 17 पेशेवर अपराधियों को किया तड़ीपार, देखें उनकी लिस्ट
पुलिस ने की अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई
17 लोगों के विरूद्ध की गई जिला बदर की कार्यवाही
6 माह के लिए जिले की सीमा से बाहर
पकड़े गए तो दर्ज होगा एक और मुकदमा
किसी पर 1 या 2 तो किसी पर आधा दर्जन मुकदमे
चंदौली जिले की पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जनपद की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर लगातार खतरे की तरह मंडरा रहे 17 आदतन, पेशेवर और मनबढ़ अपराधियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बदर कर दिया गया है। इस कारवाई से जनपद के मनबढ़ और अन्य अपराध की मंशा रखने वाले शातिरों का दुस्साहस भी डोल गया है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने इस कारवाई से स्पष्ट संदेश दिया है कि न गुंडई, न गदर.. अगर ऐसा कुछ किया तो चलेगा आपरेशन जिला बदर। 2024 में कुल 19 अपराधी अब तक तड़ीपार किये जा चुके हैं।
ज्ञात हो कि डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओं में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये वर्ष 2024 में अब तक कुल 19 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं।
माह फरवरी में 17 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। सभी जिला बदर अभियुक्तों पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।
जिला बदर अपराधियों का आपराधिक इतिहास-
1. अरविन्द कुमार मौर्या पुत्र सत्यनरायण मौर्या निवासी ग्राम चुरौली थाना बबुरी जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 131/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 197/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या- 305/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
4. मुकदमा अपराध संख्या- 428/2018 धारा 379/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
5. मुकदमा अपराध संख्या- 437/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
6. मुकदमा अपराध संख्या- 453/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
7. मुकदमा अपराध संख्या- 472/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
8. मुकदमा अपराध संख्या- 477/2018 धारा 379/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
9. मुकदमा अपराध संख्या- 494/2018 धारा 379/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
10. मुकदमा अपराध संख्या- 497/2018 धारा 379/411/467/468/471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
11. मुकदमा अपराध संख्या- 566/2018 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगस्टर एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
12. मुकदमा अपराध संख्या- NIL/2018 धारा 41/411/414 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
2.-राकेश तिवारी उर्फ काने पुत्र रमाशंकर तिवारी निवासी बिछिया थाना कोतवाली चन्दौली जनपद- चन्दौली।
1- मुकदमा अपराध संख्या- 70/2001 धारा-452,506,120बी0 भा.द.वि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
2- मुकदमा अपराध संख्या- 24/2001 धारा-353,504,506 भा.द.वि. थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
3- मुकदमा अपराध संख्या- 150/02 धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
4- मुकदमा अपराध संख्या- 149/2014 धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
5- मुकदमा अपराध संख्या- 307/2015 110 जी0 CRPC थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
3.रिंकू उर्फ राजकुमार चौहान पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम इसरगोढवा थाना इलिया जनपद- चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 77/2012 धारा- 110 जी द0प्र0सं0 थाना इलिया जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- - 21/16 धारा- 364 भा0द0वि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 22/20 धारा- 323, 504, 506 भा0द0वि0 थाना इलिया जनपद चन्दौली
4. सरफराज उर्फ छोटू पुत्र अब्बास अली निवासी गंजख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 185/2012 धारा 392 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 207/2012 धारा 392 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या- 168/2018 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
5. टेल उर्फ नूतन पुत्र राम प्रकाश पटेल निवासी चौरहट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
1. मुकदमा अपराध संख्या- 100/2020 232,506,452,354 क, भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6. राजेश सोनकर पुत्र लल्लू सोनकर निवासी 98 ब्लाक नं० 9 गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या- -124/19 धारा 323,354ख,452,504,506 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
7. दीपक सोनकर पुत्र चुल्बुल सोनकर निवासी 98 ब्लाक नं० 9 गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
मुकदमा अपराध संख्या- -124/19 धारा 323,354ख,452,504,506 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
8.अनिल राय पुत्र सुदर्शन निवासी ग्राम तेनुहट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 162/2019 धारा 379/325/511 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या- 174/2019 धारा 354ए/354बी/504/506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली।
9.प्रदीप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 7/2019 धारा 147/323/379/427/452 /504/506/411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
2. पेटीकेश सं0 73/2019 धारा 110जी सीआरपीसी थाना बलुआ जनपद चन्दौली।
10.सन्तोष विश्वकर्मा उर्फ जूली पुत्र स्व० मिश्रिलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम नगई थाना बबुरी जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 281/2018 धारा 364ए भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या- 503/2018 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
3. मुकदमा अपराध संख्या- 153/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बबुरी जनपद चन्दौली।
11.इमरान पुत्र मो. इस्लाम निवासी बसाढ़ी थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 198/2020 धारा- 354(क) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।
12. सुनिल कुमार बियार पुत्र राजकुमार बियार निवासी लालपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- 127/2020 धारा- 363/366/506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।
13.सूरज कुमार पुत्र रामराज निवासी ग्राम शाहपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- - 65/20 धारा- 354, 354(क), 323, 452, 504, 506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।
14.रामबालक पुत्र राजकुमार निवासी बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- - 76/20 धारा- 147, 323, 354(क), 452, 506 भा0द0वि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
15.मोहित उर्फ मनोहर पुत्र टेगन अली निवासी ग्राम पिपरिया थाना चकिया जनपद चन्दौली
1 मुकदमा अपराध संख्या- - 45/20 धारा- 363,366 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद- चन्दौली।
16.पिन्टू उर्फ परमहंस पुत्र विदेशी निवासी गायघाट थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- - 109/2020 धारा- 354(क), 506 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद- चन्दौली।
17.जहांगीर पुत्र इन्तजार धुनिया निवासी ग्राम बसाढ़ी थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या- -198/20 धारा- 354(क) भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना चकिया जनपद- चन्दौली।