215 चिकित्सीय संस्थाओं ने किया है अप्लाई, 36 नए और बाकी पुराने संस्थानों का होगा रजिस्ट्रेशन
140 हॉस्पिटलों ने रजिस्ट्रेशन के लिए किया ऑनलाइन आवेदन
कई लोगों ने ऑनलाइन आवेदन से बनायी दूरी और बंद कर लिया अस्पताल
जानिए कितने पैथोलॉजी सेंटर ने किया है अप्लाई
आपको बता दें कि चंदौली जिले में संचालित प्राइवेट हॉस्पिटलों, क्लीनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर का रजिस्ट्रेशन रिनुअल करने के लिए 30 मई तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना था। इसकी समय सीमा मंगलवार के रात्रि 12:00 बजे खत्म हो गयी है, तब तक केवल 215 आवेदन आए हैं। 36 चिकित्सी संस्थाओं ने नए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए
जानकारी में बताया जा रहा है कि अब तक चंदौली जनपद में संचालित होने वाले 271 हॉस्पिटल्स, क्लीनिक एवं पैथोलॉजी सेंटर थे, जिसमें 155 हॉस्पिटल्स, 67 पैथोलॉजी सेंटर तथा 50 क्लीनिक शामिल थे। जिसमें से इस बार केवल 140 अस्पतालों एवं 43 पैथोलॉजी सेंटरों तथा 32 क्लीनिक द्वारा रजिस्ट्रेशन को रिनुअल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर ली है।
अब इन संस्थाओं के पत्रों की एवम् भौतिक रूप से जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है।
वही 36 ऐसे चिकित्सीय संस्थान है जो कि अपने नए रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किए हुए हैं जिनको मिलाकर कुल 251 संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किया गया है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल तक रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन करने का समय निर्धारित था। जिसमें जनपद के 251 चिकित्सीय संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है, जिसमें 140 हॉस्पिटल द्वारा रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है, लेकिन पहले से चल रहे 13 हॉस्पिटल द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई नहीं किया गया है। जबकि दो हॉस्पिटलों ने अपने अस्पताल को बंद करने का शपथ पत्र कार्यालय को जमा करा दिया है।
नोडल प्रभारी अधिकारी ने कहा कि जिले के 43 पैथोलॉजी सेंटरों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करके रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा है या अपना रिन्यूअल कराने के लिए कहा है। वहीं पहले से चल रहे 23 पैथोलॉजी सेंटरों द्वारा ऑनलाइन की प्रक्रिया नहीं की गयी है, जिससे साफ है कि ये सेंटर भी बंद हो जाएंगे।
इसी प्रकार जिले में क्लीनिक चलाने वालों में कुल 50 क्लीनिक चलाने वालों में से केवल 32 क्लीनिक द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर दिया गया है, शेष 18 क्लीनिक द्वारा ऑनलाइन नहीं किया गया है। वहीं नए रजिस्ट्रेशन के लिए हॉस्पिटल पैथोलॉजी सेंटर तथा क्लिनिक के 36 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा नोडल प्रभारी अधिकारी ने कहा कि अब सभी अस्पतालों व सेंटर्स की सूची बनाकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ शासन को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही साथ आवेदन न करने वाले और बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले सेंटर्स पर छापेमारी की कार्रवाई भी की जाएगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा जुगल किशोर राय ने कहा कि ऐसे संस्थान जो अपना रिनुवल की कार्यवाही नहीं किए हैं वह नए रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन कर दें ताकि उन्हें रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो जाए नहीं तो जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित ऐसे संस्थाओं पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।