दल सिंगार यादव जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली बने, अन्य 22 जिलों में भी फेरबदल
अपर सचिव शोध के रूप में भी तक काम कर रहे थे दल सिंगार यादव
जिले में दी गयी तैनाती
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वार्षिक तबादलों का सिलसिला जारी है। बीती रात शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त निदेशक और उपनिदेशक स्तर के कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस दौरान सरकार ने 22 जिला विद्यालय निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई तबादला सूची के अनुसार महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा विभाग का पूरा पावर देते हुए शिक्षा निदेशक बना दिया गया है। इसके अलावा उपनिदेशक, संयुक्त निदेशक तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों के बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं।
चंदौली जिले में दलसिंगार यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक बनाकर भेजा गया है, जो अपर सचिव शोध के रूप में भी तक काम कर रहे थे। जबकि अंशुमन जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही के रूप में तैनात किए गए हैं। प्रदीप शर्मा को महाराजगंज और धर्मेंद्र शर्मा को गाजियाबाद जिले की जिम्मेदारी सौंप गई है।
आप पूरी तबादला सूची को क्लिक करके यहां देख सकते हैं...
उपनिदेशक संयुक्त निदेशक स्तर के अफसरों के तबादले
22 डीआईओएस का भी हुआ है तबादला
महेंद्र देव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक का फुल चार्ज
दल सिंगार यादव जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली बने
अंशुमान प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही बने
प्रदीप कुमार शर्मा डीआईओएस महाराजगंज बने
धर्मेंद्र शर्मा को डीआईओएस गाजियाबाद की जिम्मेदारी
राजेश कुमार श्रीवास्तव डीआईओएस मुजफ्फरनगर बने
सर्वेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद बने
अचल कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक पीलीभीत बने
ओमकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ बने
रविन्द्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा की जिम्मेदारी
राकेश कुमार डीआईओएस फतेहपुर बनाए गए
संजीव कुमार सिंह डीआईओएस रायबरेली बनाए गए
राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ बने
रमेश कुमार सिंह को डीआईओएस मऊ की जिम्मेदारी
देवेन्द्र गुप्ता को डीआईओएस बलिया का पदभार सौंपा गया