प्रदेश के 24 एडिशनल एसपी को मिला IPS कैडर, सरकार ने सभी को दिया दिवाली का तोहफा
चंदौली जिले में तैनात अनिल कुमार यादव बने आईपीएस अधिकारी
चकिया सीओ रहे लालभरत पाल का भी हुआ प्रमोशन
चंदौली समाचार प्रदेश के इन अधिकारियों को दे रहा है बधाई
चंदौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को दीपावली की पावन पर्व से पूर्व धनतेरस के दिन आईपीएस के पद पर प्रोन्नति मिल गयी। इस जानकारी का आदेश जिले में मिलने से विभाग में खुशी का माहौल छाया हुआ है।
प्रदेश सरकार के द्वारा 24 एडिशनल एसपी को प्रदेश में आईपीएस अधिकारी बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। धरनतेरस के दिन जारी आदेश को इन अधिकारियों के लिए दीपावली धमाका भी कहा जा रहा है। इन अधिकारियों को प्रमोशन के लिए चंदौली समाचार शुभकामनाएं दे रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश के 24 आईपीएस के प्रमोशन लिस्ट में चंदौली जिले में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव और 2004-05 में चकिया और नौगढ़ में पुलिस क्षेत्राधिकारी रहे लालभरत पाल का भी नाम शामिल है। इस प्रमोशन की लिस्ट के वरीयता सूची में 12वें स्थान पर अनिल कुमार यादव का नाम हैं, जबकि 10वें स्थान पर लालभरत कुमार पाल का नाम है।
अनिल कुमार यादव ने बताया कि उनकी सेवा 2000 में देहरादून से प्रारंभ हुई थी। इसके बाद उन्होंने बिजनौर, रामपुर, बदायूं, सोनभद्र जनपद के साथ जोनल अफसर के रूप में मिर्जापुर और बदायूं इसके साथ ही साथ एडिशनल एसपी के पद पर बदायूं, बिजनौर, हरदोई, पीलीभीत और चंदौली में सेवा दे चुके हैं। पुलिस सेवा करने के बाद अब चंदौली से आईपीएस के पद पर पदोन्नति हुई है।
अनिल कुमार यादव ने कहा कि अब चंदौली से नई पारी की शुरुआत होगी। विभाग में सेवा का लाभ मिला है। आईपीएस बनने से जिम्मेदारी और बढ़ेगी।
आपको बता दें कि आईपीएस बने अनिल कुमार यादव अंबेडकर नगर के मूल निवासी हैं।
प्रदेश के प्रोन्नति प्राप्त आईपीएस अधिकारी की लिस्ट इस प्रकार है...