सरकारी सुविधाओं वाले जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 24 घंटे का मौका, ऐसे करें अप्लाई

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, जिसे अब जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाना जाता है, इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च 2025 दिन रविवार को आयोजित की जानी है।
 

ऐसे करें एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई

22 मार्च है आवेदन भरने की आखिरी तारीख

30 मार्च को करायी जाएगी सबकी प्रवेश परीक्षा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब और प्रतिभावान छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक फ्री आवासीय शिक्षा प्रदान करने के मकसद से संचालित हो रहे जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। योगी सरकार इन स्कूलों में पारदर्शी तरीके से प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश के 57 जनपद में कुल 94 विद्यालय संचालित है, जिसमे 65-बालक तथा 29-बालिका विद्यालय हैं। प्रवेश परीक्षा 30 मार्च 2025 को संपन्न कराई जाएगी और सभी सफल उम्मीदवारों को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक प्रवेश दिया जाएगा।

चंदौली जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश की आखिरी तारीख अब केवल 24 घंटे शेष है, जो आवेदनकर्ता 22 मार्च के पहले आवेदन कर देंगे, उनको ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए चंदौली जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, जिसे अब जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाना जाता है, इसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च 2025 दिन रविवार को आयोजित की जानी है।

 शिक्षा सत्र 2025 26 में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में प्रवेश के लिए निदेशालय द्वारा जानकारी दी गई है और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 सुनिश्चित की गई है। इसलिए सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अगर वह जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय हेतिमपुर-चकिया और गोलाबाद-नौगढ़ में प्रवेश चाहते हैं तो वह जल्द से जल्द अपना आवेदन भर दें। इसके लिए कोई भी परेशानी हो तो जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार से संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 30 मार्च 2025 को संपन्न कराई जाएगी और सभी सफल उम्मीदवारों को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक प्रवेश दिया जाएगा।


ये हैं सर्वोदय विद्यालयों की सुविधाएं
 जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ निःशुल्क छात्रावास,पाठ्य पुस्तकें,यूनीफार्म एवं खेल कूद आदि की व्यवस्था राज्य सरकार करती है। इन विद्यालयों में 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति,25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत सामान्य वर्ग के छात्रों को प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था है।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
चरण-1 सर्वप्रथम https://ats.upsdc.gov.in/ को ब्राउज़र जैसे-CHROME/ MOZILLA पर खोले और “आवेदन पंजीकरण” पर क्लिक करें।
चरण-2 उसके बाद टीसी के अनुसार अपना नाम और मोबाइल नंबर भरें। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा ओटीपी डाल कर “CONTINUE” बटन पर करें।
चरण-3 फॉर्म पर अपना विवरण सही-सही भर कर अपना फोटो संलग्न कर “SUBMIT” बटन पर क्लिक करे।
चरण-4 उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायगा आप इसका प्रिंट प्राप्त कर ले, आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी, जिसकी सहायता से आप आवेदन पत्र फिर से डाउनलोड कर सकते है।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
चरण-1 ऑफलाइन आवेदन के लिए निर्धारित आवेदन पत्र पर समस्त सूचना भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधीक्षक/प्रधानाचार्य के कार्यालय में जमा करें और प्रवेश परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करें।
चरण-2 निर्धारित दिनांक और समय पर प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो।
चरण-3 प्रवेश परीक्षा के परिणाम के सापेक्ष मेरिट लिस्ट की सूचना संबंधित विद्यालय से प्राप्त करें और चयन हो जाने पर निर्धारित कक्षा में उक्त विद्यालय में प्रवेश लें।