चंदौली में आ रहे 24 ट्रेनी IAS अफसर, देखेंगे इन गांवों का हाल 

चंदौली जिले के दौरे पर 8 दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के आगमन होने वाला है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।
 

सरकार की योजनाओं की लेंगे जानकारी

गांव में सरकारी गतिविधियों का करेंगे मूल्यांकन

डीएम ने तैयारी के लिए कसी जिले के अफसरों की नकेल

सबकों बांटी जिम्मेदारी

चंदौली जिले के दौरे पर 8 दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के आगमन होने वाला है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 24 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन दिनांक 09 नवंबर 2024 की देर शाम तक होना है। 


प्रशिक्षु अधिकारियों ग्रामीण भ्रमण के लिए दिनांक 12 नवंबर 2024 को दोपहर 2:00 बजे चिह्नित ग्राम पंचायतों में जाएंगे। 24 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों को 6 सदस्यों के 4 उप समूहों में विभाजित किया गया है। 

जनपद के इन ग्राम पंचायतों का होगा भ्रमण


विकास खण्ड सकलडीहा के ग्राम पंचायत कम्हारी, विकास खण्ड चहनियां के ग्राम पंचायत कांवर एवं सेवढ़ी, विकास खण्ड धानापुर के ग्राम पंचायत मीर्जापुर में भ्रमण एवं रात्रि विश्राम के साथ भ्रमणशील रहकर सरकार की योजनाओं एवं अन्य गतिविधियों का ग्राम पंचायतों के द्वारा कराए गए का जायजा लेंगे। 

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा आठ दिवसीय भ्रमण हेतु 24 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के आगमन के दृष्टिगत सभी तैयारियां ग्राम स्तर से लेकर के जिला स्तर तक भ्रमणशील रहेंगे बैठक में जिसकी-जिनकी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बेहतर ढंग से सुनिश्चित करेंगे इस दौरान सभी अफसर गांवों के ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज, गौ आश्रय स्थलों एवं अन्य जगहों का भ्रमण करके वहां की गतिविधियों की जानकारी लेंगे। 


बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) सुरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, खण्ड विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी एवं चिह्नित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।