राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बरहनी ब्लॉक के 28 विद्यार्थी चयनित

विद्यार्थियों को मिलेगी कक्षा 9 से 12 तक छात्रवृत्ति
सरकार देगी हर महीने 1000 रुपये की सहायता राशि
परिषदीय विद्यालयों के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर
चंदौली जिले के राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बरहनी ब्लॉक के 28 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12 तक पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से 1000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से हर साल विद्यार्थियों को नामांकित कर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराई जाती है। परिणाम आने पर इस बार बरहनी ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के 28 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा में बरहनी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भतीजा के अंश कुमार गुप्ता ने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय चारी की प्रतीक्षा मौर्य ने 16वां, प्रतिभा कुमारी ने 19वां, रौनक यादव ने 28वां, अमीषा मौर्य ने 33वां, अंशिका कुमारी ने 34वां, रागिनी मौर्य ने 35वां, अमन कुमार ने 43वां और खुशबू कुमारी ने 26वां, खुशबू कुमारी द्वितीय ने 44वां, उच्च प्राथमिक विद्यालय पई की गुड़िया ने 30वां, आनंद ने 33वां व सियानंद ने जिले में 34वां स्थान हासिल किया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बगही के दो और छतेम की एक छात्रा ने भी मेरिट में स्थान बनाया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय फुटिया के मुशीर ने जनपद स्तरीय लिस्ट में 16 वां स्थान प्राप्त किया है। कंपोजिट विद्यालय खुरहट के सूरज प्रसाद ने 35वां और अमित ने 36वां स्थान प्राप्त किया है।
कंपोजिट विद्यालय पिपरदहा की साक्षी, पौनी की कुमारी खुशी और कंपोजिट विद्यालय देवकली के दो बच्चों के अलावा कंपोजिट विद्यालय कम्हरिया के साकेत कुमार ने 169वां स्थान हासिल किया है। कुल 28 बच्चों का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पई के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र राय और उच्च प्राथमिक विद्यालय चारी के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद खरवार ने बच्चों की सफलता पर खुशी जताई।
इस संबंध में बीईओ बरहनी अजीत पाल ने बताया कि परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई करने के लिए हर साल 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी।