पुलिस कप्तान ने बदले 3 इंस्पेक्टर्स और एक सब इंस्पेक्टर्स, जानिए कौन कहां गया
चंदौली से सैयदराजा गए अरविंद यादव
राजेश कुमार मौर्य को विवेचना सेल के प्रभारी का चार्ज
राजकुमार तिवारी को चंदौली कोतवाली में तैनाती
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने एक बार फिर पुलिस के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं। आज आज जारी की गई तबादला सूची में 3 इंस्पेक्टर्स और एक सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है।
जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए चंदौली कोतवाली में निरीक्षक अपराध के पद पर तैनात अरविंद कुमार यादव को निरीक्षक अपराध सैयदराजा के पद पर भेजा गया है। वहीं अपराध शाखा की विवेचना सेल में दयाराम गौतम को निरीक्षक अपराध बनाकर चंदौली थाने में तैनाती दी गई है।
वहीं अपराध शाखा की विवेचना सेल में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य को अपराध शाखा कि विवेचना सेल का प्रभारी बनाया गया है। वहीं नौगढ़ थाने में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी को चंदौली कोतवाली में नई तैनाती दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी से तत्काल नई ज्वॉइनिंग की जगह पर ज्वाइन करने के लिए निर्देशित किया है, ताकि काम काज प्रभावित न हो।