चंदौली में 31 लोगों को हुआ कोरोना और BHU में एक और मरीज ने तोड़ा दम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कोरोना के साथ साथ आज एक बार फिर इससे मरने वालों का सिलसिला भी बढने लगा है। आज प्राप्त परिणाम में 31 लोगों का रिपोर्ट पॉजटिव प्राप्त हुयी है तथा एक मरीज की मौत भी हो गयी है। आज कोरोना से प्रभावित पाये गए लोगों में 2 बच्चियां व 10 महिलाएं के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कोरोना के साथ साथ आज एक बार फिर इससे मरने वालों का सिलसिला भी बढने लगा है। आज प्राप्त परिणाम में 31 लोगों का रिपोर्ट पॉजटिव प्राप्त हुयी है तथा एक मरीज की मौत भी हो गयी है।

आज कोरोना से प्रभावित पाये गए लोगों में 2 बच्चियां व 10 महिलाएं के साथ साथ 19 पुरूष बताये जा रहे हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है।

इनमें 3 स्वास्थ्य विभाग की आशा, 2 एम्बुलेंसकर्मी, 1 ड्राईवर, 4 गृहणी, 1 लेबर, 1 मेडिकल रिप्रसंटेटिव, 1 प्राईवेट जॉब, 1 प्राईवेट टीचर, 1 प्राईवेट हास्पिटल कर्मी, 1 पत्रकार, रि. रेलवे कर्मी, 1 सोशल वर्कर व 5 छात्र हैं।

ये सभी जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 4, सैयदराजा के 1, चहनियां के 1, चकिया ग्रामीण क्षेत्र से 1 व नगरी क्षेत्र से 4, धानापुर के 3, नियामताबाद के 13, डी.डी.डी.यू. नगर के 4 रहने वाले है।

अब इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। इनमें से 2 व्यक्ति जनपद वाराणसी से संबंधित है। आज एल-1 से 8 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये है व 1 व्यक्ति की बी.एच.यू. से मृत्यु कि सूचना प्राप्त हुयी है।

इस प्रकार जनपद चन्दौली में जनपद के कोविड के अब तक कुल 1207 केस मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस की संख्या 324 है। साथ ही 871 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा अब तक कुल 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।