अब जेल भेजे जा रहे हैं सपा के गिरफ्तार नेता, इन धाराओं में पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चंदौली पुलिस की अलग-अलग थानों की फोर्स अपने-अपने इलाकों के समाजवादी पार्टी नेताओं के यहां दबिश डालकर गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर रही है।
 

अब जेल भेजे जा रहे हैं सपा के गिरफ्तार नेता

इन धाराओं में पुलिस ने की कार्रवाई

चंदौली जिले की बलुआ थाना पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे में चंदौली पुलिस की अलग-अलग थानों की फोर्स अपने-अपने इलाकों के समाजवादी पार्टी नेताओं के यहां दबिश डालकर गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर रही है। इस क्रम में सबसे पहले चार समाजवादी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई और अब पुलिस उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।

 पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बलुआ थाना में दर्ज अपराध संख्या 284 /21 में धारा 147/149/186/189/353/341 आईपीसी के साथ-साथ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सैयदराजा थाना क्षेत्र से सदानंद सिंह यादव, बलराम सिंह यादव, परमहंस यादव और बलुआ थाना क्षेत्र से राहुल चौहान की गिरफ्तारी की गई है। 

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सदानंद सिंह यादव, बलराम सिंह यादव और परमहंस यादव को माल गोदाम रोड सैयदराजा से और बलुआ थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किए गए राहुल चौहान को चहनियां चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।

 पुलिस का कहना है कि इस मुकदमे में शामिल अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है और जल्द ही जल्द अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। 

इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, बलुआ थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के साथ हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, जिलाजीत सरोज, प्रदीप सिंह, जैनुद्दीन खान और मोहित शर्मा शामिल थे।