एसपी चंदौली ने फिर बदले 3 चौकी प्रभारी समेत 4 उपनिरीक्षक, जावेद सिद्दीकी पर गिरी गाज
जलीलपुर, दुलहीपुर और जफरपुरवा पुलिस चौकी इंचार्ज बदले
जानिए कौन कहां हो गया तैनात
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने जारी की एक और सूची
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने एक बार फिर से चार उप निरीक्षकों के तबादले करते हुए नई जगह पर तैनाती दी है। इस दौरान जलीलपुर, दुलहीपुर और जफरपुरवा पुलिस चौकी के प्रभारी बदल दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को चौकी प्रभारी जलीलपुर से हटकर चौकी प्रभारी जफरपुरवा के रूप में तैनात किया गया है। वहीं उप निरीक्षक मोहम्मद अरशद को मुगलसराय थाने से चौकी प्रभारी बनाकर दुलहीपुर भेजा जा रहा है।
इसके अलावा उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह को दुलहीपुर की चौकी प्रभारी के पद से हटाकर चौकी प्रभारी जलीलपुर के पद पर भेजा जा रहा है, जबकि उप निरीक्षक जावेद सिद्दीकी को जफरपुरवा पुलिस चौकी से हटाकर अलीनगर थाने पर तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गयी इस ताजा तबादला सूची में सभी संबंधित निरीक्षकों को तत्काल नवीन तनाती स्थल पर ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा पिछले एक सप्ताह के भीतर जारी की गई है, तीसरी सूची है जिसमें उपनिरीक्षकों के कार्यभार बदले गए हैं।