कीनाराम महोत्सव की तैयारियों की पीठाधीश्वर ने की समीक्षा, होगा 3 दिवसीय आयोजन
13 से 15 सितम्बर तक होगा कार्यक्रम
बाबा कीनाराम का 424वां जन्मोत्सव
रामगढ़ मठ में समीक्षा करते दिखे बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी
डीएम-एसपी से भी आयोजन में सहयोग करने की अपील
चंदौली जिले के चहनिया इलाके में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तैयारी को लेकर पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी ने मठ प्रबन्ध के साथ समीक्षा किया। वहीं कार्यक्रम को सकुशल रूप से सम्पादित करने के लिये सारी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया।
रामगढ़ स्थित मठ में इस बार 13 से 15 सितम्बर को बाबा कीनाराम का 424वां जन्मोत्सव समारोह मनाया जायेगा। जिसके लिए परम पूज्य अघोरेश्वर व बाबा कीनाराम के ग्यारहवें अवतार बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी जमोत्सव की तैयारी को लेकर मठ प्रबन्ध के साथ समीक्षा किया गया। वहीं मठ में हो रहे सुंदरीकरण के कार्य की भी समीक्षा किया गया।
इस दौरान उन्होंने सभी प्रबन्ध समिति के लोगों को हर्सोल्लास के साथ तैयारी करने को निर्देशित किया । कहा कि हर साल की भांति भी इस वर्ष भी जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा । यहां के कार्यक्रम व विकास को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा भी हुआ है। कार्यक्रम के पूर्व यहां सुंदरीकरण के लिए बन रहे बिल्डिंगों व सड़क का निरीक्षण करने के लिए कहा है।
जन्मोत्सव में आने के लिए उनको आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा। वे खुद ही यहां बाबा कीनाराम का दर्शन करने के लिए तत्पर हैं। कहा कि कार्यक्रम को लेकर यहां जल्द ही डीएम, एसपी सहित हर विभाग के उच्चाधिकारी बैठक करेंगे। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न होगा ।
इस दौरान धनंजय सिंह, प्रधान व्यवस्थापक अरुण कुमार सिंह, रामगढ़ ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, प्रभु नारायण सिंह, पंकज पाण्डेय, कुलदीप, प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, शशिशंकर सिंह, सूर्यनाथ सिंह, रमेश राय, दिनेश सोनकर, बबलू सिंह, यूके सिंह, राजन सिंह, दीपू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।