रोजगार मेले में 44  युवाओं को मिला जॉब ऑफर, जल्द करेंगे नौकरी ज्वाइन
 

चंदौली जिले में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय में दिनांक 30 जुलाई 2024 को एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
 

सेवायोजन विभाग का था रोजगार मेला

ज्योति इंटरप्राइजेज ने सेलेक्ट किए 35 बेरोजगार

 कुल 61 अभ्यर्थियों ने किया था अप्लाई

 

चंदौली जिले में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय में दिनांक 30 जुलाई 2024 को एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, एनएसडीसी वाराणसी एवं ज्योति इंटरप्राइजेज जैसी कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही अपनी जरूरत के हिसाब से पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन किया गया।

इस रोजगार मेले में कुल 61 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें वाकरू इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड  के द्वारा 3, ज्योति इंटरप्राइजेज के द्वारा 35 एवं एनएसडीसी वाराणसी के द्वारा कुल 6 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। शेष को अगली बार और अच्छी तैयारी के साथ आने की सलाह दी गयी।

इस अवसर पर आये हुए अभ्यर्थियों से जिला रोजगार सहायता अधिकारी चन्दौली द्वारा निजी व सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें विभाग द्वारा आयोजित आगामी रोजगार मेलों में अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शित किया गया। 

इस मौके पर अब्दुल कुद्दूस (वरिष्ठ सहायक) हीरालाल, जयनन्द यादव सहित अन्य लोगों ने उपस्थित रहकर रोजगार कैम्प के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।