एक अच्छी खुशखबरी : चंदौली जिला अस्पताल में शुरू हो गया 5 बेड का ICU, गंभीर मरीज नहीं रेफर होंगे ट्रॉमा सेंटर
जिला अस्पताल में ICU के पांच बेड की व्यवस्था
अब जिला अस्पताल में मरीजों को दी जाएगी ICU में इलाज की सुविधा
महेवा गांव के पास भी बन रहा है ट्रॉमा सेंटर
चंदौली जिले के गंभीर रूप से घायल मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब बाबा कीनाराम स्वशासीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चंदौली स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में आईसीयू की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। शुक्रवार को पांच बेड के आईसीयू केंद्र का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य अमित सिंह ने किया। इससे सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल जाएगी।
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में अभी तक आईसीयू की सुविधा नहीं होने से वहां जाने वाले गंभीर मरीजों को वाराणसी रेफर कर दिया जाता था। इससे मरीज या तो निजी अस्पताल में जाते थे या फिर वाराणसी में ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराते थे। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बोझ उठाना पड़ता था, लेकिन अब जिला अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से गंभीर मरीजों को भी काफी सहूलियत होगी।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू के संचालन से जिले के साथ ही बिहार प्रांत के मरीजों को काफी सुविधा हो जाएगी। आईसीयू में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी ताकि समय से उनका इलाज शुरू हो सके और वह स्वस्थ हो सके। यहां समय पर इलाज मिलने से उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है।
महेवा गांव के पास बन रहा है ट्रॉमा सेंटर
नियामताबाद ब्लॉक के महेवा गांव के पास हाईवे किनारे ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसका काम भी लगभग पूरा होने वाला है। इसके बन जाने से यहां भी आईसीयू की सुविधा मिलने लगेगी। इसे भी बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज से संबद्ध कर संचालित किया जाना है। इसका निर्माण लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इसमें कुल 20 बेड होंगे।
इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ. नैंसी पारुल, सीएमएस डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. विवेकानन्द तिवारी, सर्जन डॉ. अनिल सुमन, सतीश सिंह आदि रहे।