चंदौली जिले की बिजली समस्या दूर करने की पहल, लगने जा रहा है 500 एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर
साहूपुरी पहुंचा 500 एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर
चार जिलों को मिलेगा लाभ
बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का जल्द होगा समाधान
चंदौली जिले के अलावा आसपास के तीन अन्य जिलों में बिजली की समस्या दूर करने के लिए साहूपुरी उपकेंद्र पर गैस आधारित नया बिजली घर बनाया गया है। इसमें पांच-पांच सौ एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाने थे। एक ट्रांसफार्मर लगाकर चंदौली और वाराणसी को बिजली आपूर्ति की जा रही है जबकि गुजरात से पांच सौ एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर भी उपकेंद्र पहुंच गया।
इस सम्बंध में अधिकारियों का कहना है इस ट्रांसफार्मर से एक महीने में बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। साहूपुरी स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर करीब 200 करोड़ की लागत से गैस आधारित बिजली घर बन गया है। उपकेंद्र पर 500-500 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाकर चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर समेत चार जिलों को बिजली आपूर्ति की जानी है। पिछले दिनों एक ट्रांसफार्मर लगाकर वाराणसी के भेलूपुर और साहूपुरी उपकेंद्र को बिजली दी जा रही है। वहीं गुजरात के बड़ोदरा से दूसरा ट्रांसफार्मर भी पहुंच गया है। इसे लगाने के लिए परिसर में प्लेटफार्म बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को लगाने और उसे चार्ज करने में करीब एक महीने का समय लग जाएगा। इसके बाद चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और मिर्जापुर जिले को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इससे चारों जिलों में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा।