चंदौली जिले में 60 माध्यमिक अध्यापक होंने जा रहे रिटायर, ये है आगे का प्लान

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालयों में इनकी पत्रावलियों को दुरुस्त किया जा रहा है। चंदौली में 9 शिक्षक माध्यमिक और 51 बेसिक स्कूल के शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
 

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग हुआ अलर्ट

पूर्वांचल में 605 शिक्षक अपनी सेवा पूरी करके होंगे रिटायर

अब ऐसा दावा कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश

चंदौली जिले के शिक्षा विभाग में लंबे समय से अपनी सेवा दे रहे बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के अध्यापक 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। इस दौरान पूर्वांचल के जिलों में 605 शिक्षक अपनी सेवा पूरी करने जा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक शिक्षक जौनपुर में 150 शिक्षक इस वित्तीय वर्ष में रिटायर्ड होंगे। जबकि सबसे कम 17 भदोही में है। वहीं चंदौली में 60 अध्यापक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

बता दें कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्यालयों में इनकी पत्रावलियों को दुरुस्त किया जा रहा है। चंदौली में 9 शिक्षक माध्यमिक और 51 बेसिक स्कूल के शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं भदोही में 17 शिक्षक शामिल हैं। जबकि सोनभद्र में बेसिक में 28 व माध्यमिक दो शिक्षक रिटायर्ड हो रहे है। मिर्जापुर में बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग 27 अध्यापक सेवानिवृत हो रहे हैं। रिटायर होने वालों में दो प्रधानाध्यापक, 25 सहायक अध्यापक हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग इस साल कुल 18 शक्षिक सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
बलिया में परिषदीय स्कूलों के 58 और माध्यमिक में लगभग 32 शिक्षक शामिल हैं। मऊ में 31 मार्च को बेसिक से 18 माध्यमिक शिक्षा में 20 एलटी ग्रेड और प्रवक्ता शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे। गाजीपुर में बेसिक के 41 व माध्यमिक में 21 शिक्षक, जौनुपर में माध्यमिक के 76 शिक्षक अवकाश प्राप्त करेंगे। राजकीय इंटर कालेज के सात और परिषदीय स्कूलों में 67 शिक्षक सेवानिवृत होगें। जबकि आजमगढ़ में 31 मार्च को जिले में बेसिक के 88 और माध्यमिक स्कूलों के 33 शिक्षक रिटायर्ड हो रहे हैं।

इस दौरान चंदौली जिले के डीआईओएस जय प्रकाश ने बताया कि  माध्यमिक स्कूलों में सेवा पूरी कर चुके शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां से सूची मंगाकर शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को नए सत्र में अध्याचन भेजा जाएगा।