रोजगार मेला में 62 नौजवानों को मिला रोजगार, बरहनी ब्लॉक में लगा था मेला
 

इस रोजगार मेले में लगभग कुल 165 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 62 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेलेक्शन करते हुए जॉब ऑफर दिया गया। अब जल्द ही ये नवयुवक अपने ऑफर के अनुसार ज्वाइन करेंगे।
 

जिला सेवायोजन कार्यालय की पहल जारी

रोजगार मेले में लगभग कुल 165 अभ्यर्थियों ने लिया था भाग

62 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों ने किया सेलेक्शन


चंदौली जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा लगाया जा रहा जॉब फेयर काफी सफल हो रहा है। हम मेले में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होते हैं और उनमें कंपनियों के द्वारा पात्र अभ्यर्थियों का चयन करके नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाता है। इसी क्रम में आज बरहनी ब्लॉक में यह आयोजन करके वहां के लोगों को रोजगार पाने का अवसर दिया गया।

इसी क्रम में विकास खण्ड बरहनी में आज 6 सितम्बर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। इस रोजगार मेला में वाकरू इण्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी, नवभारत फर्टिलाइजर, जी4एस एवं क्वेसकार्प प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया और अपनी आवश्यकता के अनुसार बेरोजगार नौजवानों का चयन किया और उनको ऑफर लेटर देते हुए नौकरी देने की पेशकश की।

बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में लगभग कुल 165 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 62 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा सेलेक्शन करते हुए जॉब ऑफर दिया गया। अब जल्द ही ये नवयुवक अपने ऑफर के अनुसार ज्वाइन करेंगे।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी चन्दौली एवं खण्ड विकास अधिकारी बरहनी उपस्थित रहे। मेले में आये हुए अभ्यर्थियों से वार्ता कर जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता द्वारा तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया गया तथा उन्हें अपनी योग्यता अनुसार विभिन्न प्रतिभागी कम्पनियों में साक्षात्कार देने सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया गया।

इस मौके पर श्री आनन्द कुमार श्रीवास्तव कार्यदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, एमआईएस शशिकान्त सिंह, डीपीएम व श्री अब्दुल कुद्दूस (वरिष्ठ सहायक) आदि लोग उपस्थित रहकर मेले के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।