जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में 7 पदों पर निकली है वैकेंसी, आप कर सकते हैं अप्लाई
​​​​​​​

चंदौली जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। आप इस पर अप्लाई करके काम करने का मौका पा सकते हैं।
 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में नौकरी पाने का मौका

15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

जानिए कैसे करना है अप्लाई

बस एक क्लिक में यहां मिलेगी पूरी जानकारी 

 

चंदौली जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। आप इस पर अप्लाई करके काम करने का मौका पा सकते हैं। चंदौली जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने इसके बारे में विज्ञप्ति जारी की है और आवेदन पत्र मांगे हैं।

अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि जनपद न्यायालय, चन्दौली में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का 01 पद, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का 02 पद एवं कार्यालय सहायक व क्लर्क का 01 पद, रिसेप्शननिस्ट-सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाइपिंस्ट) का 01 पद, कार्यालय चपरासी का 01 पद निर्धारित योग्यता वाले भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
 


सचिव ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि संलग्न विस्तृत विज्ञापन (गाइडलाइन्स) में दी गयी पात्रता व योग्यता पूर्ण करने वाले व्यक्ति निर्धारित आवेदन प्रारूप पर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अपने आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के कार्यालय में विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से दिनांक 15.02.2024 को सायं 05.00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त करा सकते है। अंतिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनपत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। 


उपर्युक्त के संबंध में विस्तृत व अधिक जानकारी एवं आवेदनपत्र के प्रारूप के लिए जनपद न्यायालय, चन्दौली की वेब साइट chandauli.dcourts.gov.in अथवा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेब-साइट https://upslsa.up.nic.in अथवा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेब साइट www.allahabadhighcourt.in अथवा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की वेब साइट www.nslsa.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।