आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देंगे लाकरधारियों के आंदोलन में पूरा साथ, कानूनी लड़ाई में भी मदद को तैयार  

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आप पार्टी के प्रवक्ता व प्रत्याशी प्रचार के दौरान दूसरे दल के प्रत्याशियों द्वारा प्रत्याशी की हूटिंग करने तथा उन्हें प्रचार न करने देने की शिकायत को लेकर एसपी से मिलने आए थे........
 

चंदौली पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से मायूस होकर लौटे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी

लाकरधारियों का आंदोलन में देंगे साथ

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मुगलसराय के आप पार्टी के प्रवक्ता व प्रत्याशी प्रचार के दौरान दूसरे दल के प्रत्याशियों द्वारा प्रत्याशी की हूटिंग करने तथा उन्हें प्रचार न करने देने की शिकायत को लेकर एसपी से मिलने आए थे लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें मीटिंग में व्यस्त होने का बहाना बता कर लौटा दिया गया।  इसके चलते पुलिस अधीक्षक को बिना पूरी जानकारी दिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व प्रवक्ता को  वापस कर दिया गया।

बताते चलें कि मुगलसराय विधानसभा के आप आदमी के प्रत्याशी साजिद अली व प्रवक्ता संतोष पाठक एसपी से मिलने आए तो एसपी को मीटिंग में बताकर मातहतों द्वारा उन्हें वापस किया गया, जिस पर प्रवक्ता द्वारा सतपोखरी में विपक्षी दल द्वारा वोटिंग करने तथा प्रचार न किए जाने की शिकायत की अप्लीकेशन देकर वापस हो रहे थे। उनका कहना था कि अगर पुलिस अधीक्षक मिलते तो वह पूरी बात उनको विस्तार से बता सकते थे लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के मातहतों ने एप्लीकेशन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वापस जा रहे थे तभी उन्होंने एसपी कार्यालय में जमीन पर बैठे लुटे हुए लाकरधारियों से मौके पर जाकर बातचीत की। उनसे मिलकर उन्होंने समर्थन देने के साथ-साथ उनकी हर मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि पुलिस द्वारा f.i.r. नहीं की जाती है तो आप लोगों की लड़ाई कोर्ट के द्वारा लड़ी जाएगी इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी हमेशा आपके साथ रहेगी। 

 आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संतोष पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि जब आप लोग व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व वरिष्ठ कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक से नहीं मिल पा रहे हैं तो उनसे न्याय की क्या उम्मीद होगी। ऐसे अफसरों के रहते जिले में सही से चुनाव कैसे हो सकता है। जिसके लिए उन्होंने कहा कि मैं निर्वाचन आयोग से मांग करूंगा कि क्षेत्र में निष्पक्ष निर्वाचन कराने की सारी व्यवस्थाओं को लागू किया जाए ताकि हम लोग क्षेत्र में सही तरीके से प्रचार कर सकें ।

इस दौरान मुगलसराय के विधानसभा प्रत्याशी सहित उनके कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।