सुमन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा, नदारद मिलीं डॉक्टर और नहीं दिखा सके कागजात
छापेमारी के बाद दिया गया नोटिस
सुमन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय सिंह का छापा
चंदौली जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध तरीके से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी कर उनके खिलाफ कार्यवाही का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर स्थित सुमन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा छापेमारी की गई। यहां पर डॉक्टर व जरूरी कागजात नदारद मिले।
आपको बता दें कि चंदौली जिले में लगभग 90 अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित किए जाते हैं, जिनमें डॉक्टरों की डिग्री तो लगाई जाती है, लेकिन चेकअप एवं अन्य कार्य करने के लिए डॉक्टर अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर मौजूद नहीं रहते हैं। जिसके कारण मरीजों को गलत रिपोर्ट मिलने के साथ साथ उनको सफर करने की शिकायत मिलती रहती है।
इसी तरह की शिकायत के कारण गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय सिंह द्वारा सुमन अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड की मशीन चालू हालत में मिली, लेकिन वहां पर लगाए गए डॉक्टर की कुर्सी पर उनका एप्रन रखा हुआ था और डॉक्टर मौके से नदारद थीं। वही जब अल्ट्रासाउंड सेंटर का कागजातों की जांच की गई तो वहां वैध कागज भी नहीं मिले और मरीजों द्वारा भरे गए फार्म में भी सही जानकारी न मिलने के कारण मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें चेतावनी पत्र जारी करते हुए सभी कागजात पर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लगातार इस अल्ट्रासाउंड की शिकायत मिलने के कारण जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया है। यहां पर कई प्रकार की लापरवाही पाई गई। इसके संबंध में संबंधित अल्ट्रासाउंड संचालक को चेतावनी पत्र जारी करते हुए कागजात प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि लगातार अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ 3 टीम गठित की गई है, जो कि जनपद में अवैध तरीके से चल रहे अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटरों की जांच कर रही है और अवैध तरीके से संचालित पैथोलॉजी सेंटरों को बंद करने की कार्यवाही भी की जा रही है।