दोस्ती निभाने में मानवता भूल जाते हैं चौकी इंचार्ज, महिला ने सीओ को सुनायी फरियाद

इसी बात को लेकर पीड़िता ने पति और बच्चे के साथ लेकर सकलडीहा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर सीओ से मिलकर गुहार लगाई। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब हमारे पति काम पर बाहर चले जाते हैं तो पुलिस आकर मुझे धमकाती रहती है।
 

पति को गांजा में जेल भेजने की देते हैं धमकी

जबरदस्ती जमीन पर दिलवाना चाह रहे रास्ता

बलुआ इलाके की मोहरगंज चौकी का मामला

अक्सर लोग कहते हैं कि मदद करने पर आए तो पुलिस से बड़ा कोई दोस्त नहीं और अगर खिलाफ खड़ी हो जाए तो उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं। इसीलिए पुलिस की दोस्ती लोग पसंद करते हैं चाहे जैसे भी हो जाए। अगर आप की दोस्ती पुलिस से हो गयी है तो आपका काम चाहे सही हो या गलत हो उसे पुलिस सही साबित कराने के रास्ते ढूंढ निकालती है। एक ऐसा ही मामला चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के समाधान दिवस में सीओ सकलडीहा के पास आया है।

<a href=https://youtube.com/embed/pIk_FIYso9o?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pIk_FIYso9o/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px none; overflow: hidden;" width="640" height="360" frameborder="0">

चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी इंचार्ज पर क्षेत्र के सराय रसूलपुर गांव की निवासिनी बेगम बानो ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज विपक्षी से मिलकर जबरदस्ती उसकी जमीन में इग्यारह फुट रास्ता दिलवाने की साजिश रच रहे हैं। साथ ही साथ रास्ता न देने पर उसके पति को गांजा में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं।

इसी बात को लेकर पीड़िता ने पति और बच्चे के साथ लेकर सकलडीहा तहसील में समाधान दिवस के अवसर पर सीओ से मिलकर गुहार लगाई। पीड़िता ने यह भी बताया कि जब हमारे पति काम पर बाहर चले जाते हैं तो पुलिस आकर मुझे धमकाती रहती है। यही नहीं 2 दिन पूर्व मुझे और मेरे पति को पुलिस कमरे में बंद करके पिटाई भी की थी।
 

इसके बाद सीओ सकलडीहा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए बलुआ थानाध्यक्ष को जॉच कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निर्देशित किया है।