सड़क पर तलवार से केक काटने का फैशन, देखिए क्या होती है वायरल वीडियो पर कार्रवाई
 

उन्होंने सड़क पर अपना जन्मदिन मनाया और तलवार से केक काटते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 

चकिया कोतवाली इलाके के लतीफ शाह बांध का मामला

गाड़ी की बोनट पर तलवार से काटा केक

सड़क पर किया हंगामा

वीडियो हो रहा है वायरल

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली इलाके के लतीफ शाह बांध के पास कुछ लोगों ने जन्मदिन मनाने का एक नया तरीका खोज निकाला। लगभग डेढ़ से दो दर्जन की संख्या में इकट्ठे हुए युवाओं ने चार पहिया गाड़ी की बोनट पर लगभग आधा दर्जन केक को तलवार से काटते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के लोगों को कुछ पता नहीं चला।

बताया जा रहा है कि कार से पहुंचे युवाओं ने सड़क पर ही अपनी 4 पहिया गाड़ी खड़ी कर दी। उन्होंने सड़क पर अपना जन्मदिन मनाया और तलवार से केक काटते हुए अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में फिलहाल पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है।

 माना जा रहा है कि वीडियो की पहचान करके जल्द ही इन पर शिकंजा कसने की कोशिश की जाएगी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि लगभग डेढ़ से 2 दर्जन युवा सफेद रंग की कार के बोनट पर कई केक को तलवार से काट रहे हैं और अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

कुछ ऐसा ही मामला लगभग एक माह पहले मुगलसराय में आया था, जिसमें सड़क पर तलवार से केक काटने वाले को जेल जाना पड़ा था।