युवा चेहरे पर समाजवादी पार्टी ने जताया भरोसा, चंद्रशेखर यादव को मिला मुगलसराय से टिकट

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी ने युवजन महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव को विधानसभा मुगलसराय से अपना प्रत्याशी बनाया है।
 

युवा चेहरे पर समाजवादी पार्टी ने जताया भरोसा

चंद्रशेखर यादव को मिला मुगलसराय से टिकट

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी ने युवजन महासभा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव को विधानसभा मुगलसराय से अपना प्रत्याशी बनाया है। आज दोपहर तक चली काफी लंबी चर्चा और खींचतान के बाद पार्टी के कुछ नेताओं ने रामकिशचन यादव की दावेदारी को दरकिनार कर युवा चेहरे के रूप में चंद्रशेखर  यादव को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी का टिकट दिया है ।


 आपको बता दें कि चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट पर लगभग 1 दर्जन से अधिक दावेदारों द्वारा आवेदन किया गया था और माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी यह सीट जीतने के लिए किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी, जो आसानी से भारतीय जनता पार्टी की से यह सीट छीन ले। इसी दौरान काफी देर तक चले विचार विमर्श के बाद समाजवादी पार्टी के आलाकमान ने चंद्रशेखर यादव पर भरोसा जताया है और उन्हें समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।