डिप्टी RMO अनूप श्रीवास्तव का तबादला, भेजे गए कन्नौज
सालों से डटे रहे डिप्टी RMO हटाए गए
धान खरीद को लेकर काफी चर्चित हुए थे
चंदौली जिले में कई सालों से तैनात रहे जिला उप विपणन अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश सरकार ने तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर सौरव यादव को चंदौली जिले का नया जिला उप विपणन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सुनिए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने क्यों लिख दी डिप्टी आरएमओ की खिलाफ CM को पत्र
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे तबादलों के क्रम में चंदौली जनपद के डिप्टी आरएमओ श्रीवास्तव को चंदौली जनपद से कन्नौज जिले में नई तैनाती दी गई है। वहीं चंदौली जिले में सौरव यादव को तैनात किया गया है।
धान खरीद का मुद्दा गरमाने के लिए डटे रहे सपा पार्टी के नेता, डिप्टी आरएमओ कार्यालय में फेंका गया धान
चंदौली जिले में धान की खरीद व उससे जुड़ी गड़बड़ियों में काफी चर्चित हुए थे। इनके कार्यालय पर हंगामा व मारपीट की घटना हो चुकी थी। जिले के किसानों ने काफी दिन तक आंदोलन भी किया था।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चंदौली जिले में कई सालों तक तैनात रहे अनूप कुमार श्रीवास्तव को सोमवार को विदाई देने की योजना बनाई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि जिला मुख्यालय पर उनको विभागीय लोगों और उनके नेटवर्क से जुड़े सहयोगियों के द्वारा भव्य विदाई समारोह में विदाई दी जाएगी।