पीड़ित लाकर धारियों के साथ धरने पर बैठे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज काका, धरना में करेंगे पूरा सहयोग

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक शाखा पर लुटे हुए  लॉकरधरियो के धरने को देखकर मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोजसिंह काका ने की धरने को समर्थन देते हुए हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया
 

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने की धरने को समर्थन देते हुए हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया

पीड़ितों की हक नहीं दिया जाएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक शाखा पर लुटे हुए  लॉकरधरियो के धरने को देखकर मौके पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने की धरने को समर्थन देते हुए हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया ।बकहा कि जब तक पीड़ितों की हक नहीं दिया जाएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

 बता दें कि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह  काका द्वारा आज लुटे हुए लॉकरधारियों द्वारा किए जा रहे  धरना को देखकर मौके पर पहुंच गए और लॉकरधारियों के साथ धरना पर  बैठकर उनकी सारी बातों को जानने के बाद उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कल मिले लाकरधारियों हक की लड़ाई लड़ने की बात कही है इसलिए हम सभी इन लाकर पीड़ित  के साथ हैं और जब तक इनका हक नहीं मिलेगा तब तक सपा इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है। इस मामले को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रह जाएगा ने गंभीरता से लिया है और यह मामला सदन में भी उठाया जाएगा कि कानपुर के लुटे हुए लाकर धारियों का मुआवजा मिल सकता है तो चंदौली के लाकर धारियों का क्यों नहीं क्यों सरकार के एक ही मामले में दो प्रकार की नीति ।

<a href=https://youtube.com/embed/KiWeM2GSk3U?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/KiWeM2GSk3U/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इन सभी बातों को लेकर उन्होंने योगी और मोदी सरकार से भी अपील की थी कि लाकर धारियों का हक दिलाने का कार्य करें।