एकदिन की प्रतीक्षा के बाद संजीव सिंह बनाए गए वित्त विभाग में विशेष सचिव

जिले के पूर्व जिलाधिकारी संजीव सिंह को शासन द्वारा प्रतीक्षारत रखने के बाद आज उन्हें नयी तैनाती देने का फैसला किया है। शासन के द्वारा जारी आदेश में प्रमुख सचिव धनंजय शुक्ला द्वारा वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया है।
 

किरकिरी के बाद रविवार को आया नया आदेश

प्रतीक्षा के बाद संजीव सिंह को वित्त विभाग में तैनाती

विशेष सचिव के पद पर तैनात

चंदौली जिले के पूर्व जिलाधिकारी संजीव सिंह को शासन द्वारा प्रतीक्षारत रखने के बाद आज उन्हें नयी तैनाती देने का फैसला किया है। शासन के द्वारा जारी आदेश में प्रमुख सचिव धनंजय शुक्ला द्वारा वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात किया है।

बता दें  कि चंदौली जिले के पूर्व जिलाधिकारी संजीव सिंह का 17 सितंबर को ट्रांसफर करके प्रतीक्षारत कर दिया गया था, जिससे लोग सोशल मीडिया पर जमकर माखौल उड़ा रहे थे। साथ ही साथ उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे। लेकिन  शासन द्वारा जारी नए आदेश में रविवार को उन्हें विशेष सचिव, वित्त विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के पद पर तैनात कर दिया गया है।

प्रमुख सचिव धनंजय शुक्ला के द्वारा जारी किए गए आदेश के क्रम में उन्हें विशेष सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के पद पर तैनाती देते हुए उनको बड़ी राहत देने का काम किया है।