देखें तस्वीरें.. कैसे हटाए जा रहे हैं मंदिरों-मस्जिदों से लाउडस्पीकर

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश के बाद माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेश के क्रम में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हुए जिले में मंदिरों-मस्जिदों या अन्य जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को लोगों की सहमति और स्वेच्छा से हटाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

लाउडस्पीकरों को लोगों की सहमति और स्वेच्छा से हटाने के लिए प्रेरित किया

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश के बाद माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेश के क्रम में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण प्रावधानों के अनुसार कार्य करते हुए जिले में मंदिरों-मस्जिदों या अन्य जगहों पर लगे लाउडस्पीकरों को लोगों की सहमति और स्वेच्छा से हटाने के लिए प्रेरित किया गया।

 चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को आदेश का पालन कराने के लिए निर्देश दे रखा है, जिसके अनुपालन में आज चंदौली जिले में विशेष अभियान चलाकर सभी थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों और धार्मिक स्थलों से बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकर को पुलिस द्वारा अपील करके हटवाने का काम किया गया।

 इस दौरान जन सामान्य लोगों के साथ-साथ मंदिरों के पुजारी और धर्मगुरुओं ने आपसी सहमति से धार्मिक प्रांगण और सार्वजनिक स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों को अपनी मर्जी से हटा लिया। वहीं अनुमति से लगाए गए समस्त लाउडस्पीकरों को ध्वनि तीव्रता मानक के अनुरूप चलाने का अनुरोध किया गया, जिसकी संबंधित लोगों ने सहमति दी है।