दिघवट गांव में पीड़ित परिवार का दर्द बांटने जा पहुंचे मनोज सिंह डब्लू
 

इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी ईशा दुहन पर दिघवट की जनता व पीड़ित परिवार को दिए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाया।
 

छज्जा गिरने से हो गई थी मौत

 मनोज सिंह ने जिला प्रशासन पर साधा निशाना

परिजनों की मदद पर पूछा सवाल


चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू बुधवार को दिघवट गांव के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बालिका इंटर कालेज के जर्जर भवन ढहने के कारण मलबे में दबकर मृत नीरज के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही एसडीएम सकलडीहा से बातचीत कर मृतक के भाई रणजीत को संविदा पर नौकरी दिए जाने के बाद प्रक्रिया की जानकारी तलब की।

इस दौरान मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी ईशा दुहन पर दिघवट की जनता व पीड़ित परिवार को दिए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाया और बताया कि जिस तरह एसडीएम सकलडीहा मनोज पाठक द्वारा मृतक के भाई को संविदा पर नौकरी देने के संबंध में जानकारी दिया है उससे यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार को संविदा पर नौकरी देने के मूड में नहीं है। यदि ऐसा था तो जिलाधिकारी चंदौली को धरना-प्रदर्शन करने वाली जनता के समक्ष मदद का भरोसा नहीं बंधाया चाहिए।

 

कहा कि सरकार का जनता से भरोसा उठ चुका है, लेकिन ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा भी जनता से वादाखिलाफी कर उनकी भावनाओं को आहत करने का काम किया गया तो सवाल यह उठता है कि जनता किस पर भरोसा जताए, किससे उम्मीदें पाले। कहा कि दिघवट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है। घटना के बाद सांसद, विधायक या किसी भी मंत्री ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त नहीं की। ऐसे में डीएम चंदौली के आश्वासन व एसडीएम सकलडीहा के बयान में भारी विरोधाभास से जनता का मन आहत हुआ है। कहा कि गणतंत्र दिवस के बाद 27 जनवरी को जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। यदि जिला प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद से पीछे हटा तो समाजवादी पार्टी जनहित में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सपा छात्र नेता अंकित यादव, नंदन कुमार राय भी मौजूद रहे।