मौनी अमावस्या पर लोग लगा रहे आस्था की डुबकी, दान पुण्य करके लोग उठा रहे लाभ

लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था बहाल करने वाले अफसर अपनी चौकसी बरत रहे हैं।
 

पश्चिम वाहिनी गंगा में मौनी अमावस्या का स्नान

आस्था की डुबकी के बाद लोग ले रहे मेले का आनंद

बलुआघाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी 

चंदौली जिले के बलुआ थाना इलाके में मौनी अमावस्या के अवसर पर पश्चिम वाहिनी गंगा के बलुआघाट पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। इस मौके पर लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए दूर दराज से भोर से ही गंगा के तट पर पहुंच चुके हैं। गंगा में स्नान करने के बाद लोग सड़क के किनारे बैठे भिखारियों को दान करके पुण्य लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

 लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था बहाल करने वाले अफसर अपनी चौकसी बरत रहे हैं। मेले में गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होने के लिए कई जगहों पर मार्ग का डायवर्जन भी किया गया है।

 

वहीं चहनिया बाजार में बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सड़क के किनारे जगह जगह पर दुकानें सजी हुई हैं और स्नान दान के बाद लोग मेले का आनंद ले रहे हैं और जरूरत के सामान की खरीदारी कर रहे हैं।