पीपी मीणा के पत्र से मची खलबली, नाबालिग से दूसरी शादी करके लाभ लेने का मामला
चंदौली जिला के चकिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक नाबालिक लड़की का विवाह कराए जाने के मामले में स्कूल के जन्मतिथि तथा कुटुंब रजिस्टर में पंजीकृत रिकार्ड के अनुसार जांच प्रकरण शुरू की है। दोनों रिकॉर्ड में भिन्नता पाए जाने तथा कुटुंब रजिस्टर में जन्मतिथि ओवरराइटिंग किए जाने के बाद दो दिन के अंदर जांच आख्या प्रस्तुत किए जाने हेतु अधोहस्ताक्षरी को निर्देशित किया है।
आपको बता दें कि खरबूजा गांव की गुलजार की पुत्री चंदा देवी ने शहाबगंज के खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसकी शादी मुसाखाड की मुन्नू के पुत्र लक्ष्मण के साथ मार्च 2020 में हुई थी। उसके पति ने फर्जी ढंग से सुल्तानपुर गांव की राजनाथ की पुत्री पुष्पा से पिछले दिनों मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी ढंग से दोबारा शादी रचा ली। जिसका खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ।
जबकि पुष्पा नाबालिक है कुटुंब रजिस्टर में अंकित जन्मतिथि में हेराफेरी कराकर 26.12.2002 बताकर उससे शादी कराई गई है। जबकि पुष्पा बीते सत्र में आठवीं कक्षा की छात्रा रही। जिसका खबर सोशल मीडिया में तेजी से प्रसारित होने के बाद मामले को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने संज्ञान में लेते हुए जांच कार्य शुरू की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के जांच में पाया गया कि सुल्तानपुर गांव निवासी राजनाथ की पुत्री पुष्पा पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर की छात्रा रही है। स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2021-22 में वह आठवीं कक्षा की छात्रा रही है। स्कूल में पंजीकृत जन्मतिथि 8.4.2009 है। जबकि परिवार रजिस्टर में उसका जन्म तिथि 26.12.2002 दर्शाया गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि कुटुंब रजिस्टर में अंकित जन्मतिथि ओवर राइटिंग है जिसके लिए खंड विकास अधिकारी को 2 दिनों के अंदर आख्या प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस, क्षेत्राधिकारी चकिया, प्रभारी निरीक्षक चकिया को प्रेषित कर दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।