सेल टैक्स विभाग के दबंग ड्राइवर की करतूत से सड़क पर अक्सर दिखती है 'गुंडई', डंडा लेकर तैनात हो जाते हैं कई लोग 
 

सेल टैक्स सचल दल में तैनात अधिकारियों द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग करने तथा अंधाधुंध तरीके से सड़क पर भाग रही गाड़ियों को दौड़ाने के कारण जनपद में अक्सर घटनाएं होती रहती हैं।
 

सेल टैक्स के ड्राइवर की दबंगई से होते हैं हादसे

मीडियाकर्मियों से भी करता है बदसलूकी

देता रहता है सत्ता व विभाग में पहुंच की धौंस

 

चंदौली जिले में सेल टेक्स विभाग द्वारा लगातार अपनी दबंगई दिखाने के कारण आये दिन सड़क हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। सुर्खियों में रहने वाला यह ड्राइवर सड़क पर मनमाने तरीके से दौड़ाकर बड़े वाहनों, ट्रकों व अन्य गाड़ियों की चेकिंग के नाम परेशान व वसूली करने का काम करता है। जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/ndDwcdpDVsQ?autoplay=1><img src=https://img.youtube.com/vi/ndDwcdpDVsQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

लोगों का कहना है कि सड़क पर सेलटैक्स विभाग के सचल दल के द्वारा गाड़ियों को दौड़ाकर पकड़ने तथा जहां-तहां बीच सड़क खड़ा कर कार्यवाही के नाम पर परेशान करने का कार्य जोरों से किया जा रहा है और अवैध तरीके से धन उगाही की कोशिश भी बखूबी तरीके से की जा रही है।

 इसका नजारा इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि सेल टैक्स अधिकारी के चालक द्वारा खुद ही डंडे लेकर रोड पर किस तरह अपनी दबंगई दिखाने का कार्य कर रहे हैं। 

 बता दें कि चंदौली जिले में सेल टैक्स सचल दल में तैनात अधिकारियों द्वारा लगातार वाहनों की चेकिंग करने तथा अंधाधुंध तरीके से सड़क पर भाग रही गाड़ियों को दौड़ाने के कारण जनपद में अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। हादसे के बाद इस दस्ते के लोग मौके से फरार हो जाते हैं। फिर सारा काम और झाम को झेलने का काम स्थानीय पुलिस को करना पड़ता है।

 इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा गाड़ियों की चेकिंग करने तथा उनके संबंध में निर्देश भी जारी किए गए, लेकिन दबंग किस्म की अधिकारी व उनके चालकों की गुंडागर्दी के कारण आए दिन विभाग बदनाम होता रहा है। चंद पैसे की लालच में गाड़ियों को दौड़ाना तथा उनके चालकों परेशान करना उनकी फितरत में होने के कारण विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।

वही इस संबंध में अधिकारियों से पूछे जाने पर वाहन चालक अपनी धाक और सरकार में अपनी हनक की धौंस देने लगता है। ऐसे ड्राइवर के ऐसे कारनामों के कारण हमेशा विभाग बदनाम हो रहा है और उसकी हरकत से सड़क पर चलने वाले वाहनों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अवैध तरीके से गाड़ियों को रोक कर उनको परेशान करने तथा उनके धन उगाही करने के मामले में सेल टैक्स विभाग पर नकेल कसने की जरूरत है।  

लोगों ने चंदौली जिले की नवागत जिला अधिकारी से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील कर रहे हैं। अब ऐसे में देखना है कि ऐसे अधिकारियों वह कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है, या ऐसे ही मनबढ़ लोगों को सड़क पर मनमानी करने की छूट देता है।