धरहरा गांव में बन सकता है स्टेडियम, जमीन का SDM साहब ने किया निरीक्षण

 

चंदौली जिले के सांसद मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर चंदौली जिले में जिला स्तरीय खेल एकेडमी और जिला स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। इसके लिए उपयुक्त जमीन का चयन करने का काम शुरू हो गया है।
 

खेल एकेडमी एवं जिला स्तरीय स्टेडियम होगा तैयार

25 करोड़ की लागत से बनेगा खेल स्थल

चंदौली जिले में खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल एकेडमी एवं जिला स्तरीय स्टेडियम के लिए भूमि के चयन का सिलसिला शुरू हो गया है और सकलडीहा के उप जिलाधिकारी ने इसके लिए धरहरा जमीन का निरीक्षण किया है।

 बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के सांसद मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के निर्देश पर चंदौली जिले में जिला स्तरीय खेल एकेडमी और जिला स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। इसके लिए उपयुक्त जमीन का चयन करने का काम शुरू हो गया है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी सकलडीहा ने अपने मातहतों के साथ धरहरा ग्राम सभा में जमीन का निरीक्षण किया।

 बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में 25 करोड़ की लागत से जल्द ही इस गांव में स्टेडियम निर्माण के लिए हरी झंडी मिल सकती है। इस मौके पर स्थानीय लोग और ग्राम प्रधान भी मौजूद थे।