चंदौली जिले में बदले गए 5 तहसीलदार, जानिए किसकी कहां हुयी तैनाती
जिलाधिकारी ने बदले तहसीलदारो के इलाके, नौगढ़ छोड़ सबको भेजा इधर से उधर, देखिए पूरी लिस्ट
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जनपद में तैनात 5 तहसीलदारों को इधर से उधर कर दिया है और उनको नए स्थान पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार तहसीलदार आलोक कुमार को चकिया से चंदौली सदर तहसीलदार के पद पर भेजा गया है। वहीं चंदौली सदर तहसील में तैनात विराग पांडे को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में भेज दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में तैनात सतीश कुमार की तैनाती सकलडीहा तहसील में कर दी गई है।
चंदौली तहसील में तहसीलदार न्यायिक के पद पर तैनात विकास धर को चकिया तहसील का नया तहसीलदार बनाया गया है। इसके साथ ही साथ सकलडीहा तहसील की तहसीलदार वंदना मिश्रा को चंदौली तहसील में तहसीलदार न्यायिक के पद पर भेजा गया है।
जिलाधिकारी ने यह नया आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह तत्काल अपने स्थल पर अपना कार्यभार ग्रहण करें, ताकि किसी भी तरह की आम लोगों को परेशानी ना हो।