अमृत महोत्सव की तैयारी : 1 अगस्त से डाकघर से केवल 25 रुपए में मिलेगा तिरंगा
 

एक अगस्त से डाकघरों से ध्वज की बिक्री की जाएगी। डाकघरों से लोग 25 रुपये की कीमत देकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे।
 

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी

डाकघरों में सोमवार से मिलेंगे तिरंगे

सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने का मौका 

देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहरा कर किया जाएगा। ऐसे में हर घर तक तिरंगा पहुंचाने का काम डाक विभाग करेगा। इसके लिए एक अगस्त से डाकघरों से ध्वज की बिक्री की जाएगी। डाकघरों से लोग 25 रुपये की कीमत देकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे।

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सभी डाकघरों में एक अगस्त से बिक्री के लिए तिरंगा उपलब्ध रहेगा। इसे आम लोग 25 रुपये देकर खरीद सकेंगे।

इसके साथ ही बताया कि प्रत्येक प्रधान डाकघर में एक सेल्फी पॉइन्ट भी बनाया जाएगा। जहां पर लोग सेल्फी लेकर अभियान के समर्थन में तस्वीरें साझा कर सकेंगे। साथ में बताया कि डाक कर्मी अपने परिजनों और आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करेंगे।