वाराणसी से भटककर चंदौली की सीमा में आ गए  हॉट एयर बैलून, कार से वापस भेजे गए विदेशी मेहमान
 

पहले दिन डोमरी से उड़े चार हॉट एयर बैलून रास्ता भटककर चंदौली जिले में प्रवेश कर गए।
 

पड़ोसी जनपद वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल

17 से 20 जनवरी तक होगा बैलून फेस्टिवल

गांवों में करानी पड़ी हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग 

चंदौली जिले के पड़ोसी जनपद वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल चल रहा है। डोमरी गांव में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान उड़े चार हॉट एयर बैलून रास्ता भूलकर चंदौली की ओर पहुंच गए, जिनकी मुगलसराय थाना क्षेत्र के चार गांवों में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहां से बैलून और विदेशी यात्रियों को कार से वाराणसी भेजा गया। बैलून को देखने के लिए गांव में जुटी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा।

वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक बैलून फेस्टिवल हो रहा है। गंगा इस पार डोमरी गांव से बैलून उड़ने के करीब 45 मिनट बाद फिर वहीं लैंड होने हैं। पहले दिन डोमरी से उड़े चार हॉट एयर बैलून रास्ता भटककर चंदौली जिले में प्रवेश कर गए। मुगलसराय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ऊपर मंडरा रहे इस बैलून को देखकर लोग शोर मचाने लगे। कोई वीडियो तो कोई फोटो लेने लगा। छतों पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सबसे पहले हिनौली गांव में सुबह करीब 7:30 बजे एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बैलून उतरते ही भीड़ जुट गई। इसके बाद दुलहीपुर, टड़िया और लेढ़ुआपुर गांव में भी तीन बैलून की लैंडिंग हुई। बैलून में मौजूद विदेशी मेहमानों को कार से और बैलून को गाड़ी से वाराणसी भेजा गया। इस संदर्भ में मुगलसराय थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि हॉट एयर बैलून उतरे तो हैं पर इस संदर्भ में पुलिस को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।