आभा आईडी बनवाने के लिए नयी स्कीम, अस्पताल का पर्चा बनवाते समय बन जाएगी आईडी
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेगी आभा आईडी
शासन ने निर्देश किया जारी
इससे होंगे मरीजों को कई फायदे
चंदौली जिले में अब आभा आईडी बनवाने के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की आभा आइडी बनेगी। इससे मरीजों की आभा आईडी शीघ्र बन जाएगी। जैसे ही आप अस्पताल की पर्ची बनवाएंगे वैसे ही आभा आईडी बनवाने की सारी जानकारी आपको देनी होगी।
आपको बता दें कि जनपद की मौजूदा आबादी लगभग 23 लाख है। प्रत्येक व्यक्ति की आभा आईडी बनाई जानी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, अतिरिक्त एवं शहरी पीएचसी में आभा आइडी बनाने का निर्णय लिया है। यहां व्यवस्था की गई है। इन स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों की आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही प्रसव केंद्रों पर जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आभा आइडी बनेगी। निगरानी के लिए वाट्सएप ग्रुप आभा आईडी और ई संजीवनी नाम से बनाया गया है। बीसीपीएम को आभा आईडी की रिपोर्ट रोजाना ग्रुप में भेजनी होगी।
मरीजों को होगें ये लाभ
आभा आईडी कार्ड में व्यक्ति की बीमारियों का पूरा विवरण होगा। जब कोई व्यक्ति चेकअप कराने जाएगा तो चिकित्सक उस व्यक्ति की आभा आईडी कार्ड का अध्ययन करेगा। उसके बाद ही दवाई देगा। पुरानी बीमारियों के कागजात के परीक्षण के बाद ही मरीजों को दवा मिलेगी।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले मरीजों की आभा आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए है। रोजाना रिपोर्ट दी जाएगी कि सीएचसी, पीएचसी पर कितनी आईडी बनी है।