इंडिया गठबंधन के संयुक्त बैनर तले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने किया नेतृत्व, जिलाधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति को संबंध संबोधित ज्ञापन सौपा

मोदी सरकार तानाशाह है। तानाशाही तो रावण की भी नहीं चली थी मोदी जी तो कुछ भी नहीं है। देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में  नरेंद्र मोदी जी को सबक सिखाने को तैयार है।
 

चंदौली जिले में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के बैनर तले जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र विरोधी है, मोदी सरकार तानाशाह हो गई है। जब देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया बेहतरीन स्कूल बनाते हैं तो उन्हें जेल में डाल देती है, जब गरीबों की, मजदूरों की, मजलूमों की, मणिपुर की बात संसद से सड़क तक उठाने का काम सांसद संजय सिंह करते हैं तो उन्हें मोदी जी की सरकार जेल में डाल देती है, जब अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतरीन शिक्षा, मुक्त शिक्षा, वर्ल्ड क्लास स्कूल, वर्ल्ड क्लास अस्पताल देते हैं तो उन्हें ई डी द्वारा सम्मन भेजवा देती है।

मोदी सरकार तानाशाह है। तानाशाही तो रावण की भी नहीं चली थी मोदी जी तो कुछ भी नहीं है। देश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में  नरेंद्र मोदी जी को सबक सिखाने को तैयार है।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य शिवानंद चौबे,जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविंद विश्वकर्मा, विधानसभा चकिया के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु आदि लोग उपस्थित रहे।