अवैध रूप से चल रहे हैं दर्जनों ईंट भट्ठों पर होगी कार्यवाही, बन गया है एक्शन प्लान
खनन अधिकारी ने कर लिया है फैसला
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे हैं कई भट्ठे
टीम गठित करके होने जा रही है कार्रवाई
जिलाधिकारी ने इन भट्ठों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी जिला खनन अधिकारी,थाना अध्यक्ष सहित संबंधित अन्य अधिकारियों की टीम गठित की है। टीम द्वारा अभियान चलाकर अवैध रूप से चलने वाले भट्ठों को बंद करने का कार्य किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रदूषण विभाग द्वारा 2012 के बाद से ही प्रदूषण का प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। इसके कारण ईंट भट्ठा मालिकों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है और बिना प्रमाण पत्र के भट्ठों को चलाना पड़ रहा है।जिससे इनका दोहन भी किया जाता है।लेकिन अब शासन के फरमान पर इन ईंट भट्ठों का चलना अब मुश्किल हो गया है।
सूत्रों की माने तो सकलडीहा तहसील क्षेत्र सेवई के पूरा में B Y मार्का, babu मार्का,RAS मार्का, AVon मार्का सेवई के पूरा, R S मार्का हृदयपुर, Saurabh मार्का कैलावर, Bharat मार्का रमौली, Shubh मार्का पलिया, Adarsh मार्का सिता पोखरी, AVon मार्का नेकनामपुर सहित पूरे जनपद में लगभग 90 ईंट भट्ठे बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चल रहे हैं ।
इस संबंध में जिला खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के चलने वाले भट्ठों को बंद कराने के लिए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर टीम गठित हुई है। गठित भट्ठों पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही करेगी।