चकिया में लोग करवा रहे हैं आधार कार्ड का संशोधन, आपके पास भी है गलती सुधारने का मौका
आधार कार्ड को करा लीजिए अपडेट
गलतियों को सुधारने के साथ फोटो-पता कराएं अपेडट
चकिया के यूनियन बैंक में लोगों की भारी भीड़
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए यूनियन बैंक में भारी जुट रही है। भोर में चार बजे से ही लोगों की कतार लग जाती है। एक दिन में सिर्फ 40 आवेदकों के फार्म जमा किए जाते हैं। बाकी लोगों को निराश लौटना पड़ता है।
आपको बता दें कि डाकखाना और बीआरसी कार्यालय परिसर में आधार केंद्र बनाया गया है लेकिन दोनों जगह यह काम नहीं हो रहा। डाकघर में कर्मचारी न होने से आधार संशोधन में भारी मुसीबत से जूझना पड़ता है। सिर्फ यूनियन बैंक में आधार कार्ड में संशोधन हो रहा है। यहां रोज 40 फार्म आवंटित किए जाते हैं। बाकी लोगों को वापस कर दिया जाता है।
सिकंदरपुर के गुड्डू, मंटू,निसार, हरेंद्र, गरला गांव के संतोष, रीता, मगरौर निवासी अर्जुन, सिकंदर, केराडीह गांव के धर्मेंद्र, विकास कुमार ने कहा कि भोर से ही आकर फार्म जमा करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने 100 से 150 रुपए सुविधा शुल्क लेने की बात कही। शैलेंद्र कुमार, हरिराम, डोमन, महेंद्र आदि ने आधार संशोधन केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
वही सिविल लाइन पूर्वी वार्ड की सभासद मीना विश्वकर्मा ने कहा कि आधार कार्ड संशोधन केंद्र बढ़ाने के लिए तहसील प्रशासन से मांग की जाएगी।