कालीमहाल की शराब की दुकान पर एक्शन को लेकर अधिवक्ता का हंगामा, विधायक पर आरोप
 

बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने आरोप लगाया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहल में 24 घंटे शराब बिकती है।
 

शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने का मामला

एसडीएम बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

मले को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने दर्ज कराया था मुकदमा तहरीर

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक हलचल मच गई। सुनवाई नहीं होने से नाराज एक अधिवक्ता ने तहसील परिसर ने अपने कपड़े उतार दिए और अर्धनग्न हाल में प्रदर्शन करने लगा।

इस दौरान अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि अमोघपुर में जलभराव और कालीमहाल में 24 घंटे शराब की बिक्री होती है, जिसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने किसी प्रकार अधिवक्ता के मनाया, तब जाकर अधिवक्ता ने धरना समाप्त किया और तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

आपको बता दें कि बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने आरोप लगाया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहल में 24 घंटे शराब बिकती है। दिन रात शराब पीकर शराबी लोगों के दरवाजों पर गिरे पड़े रहते हैं। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। साथ ही बताया कि मोहल्ले में शराब की बिक्री से लोगों के बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ा रहा है, जिसके चलते कई लोग अपने घरों ने ताला लगाकर किराए के मकान में रहने पर मजबूर है।

इस दौरान अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से की थी। इसके अलावा 35 दिन पहले अमोघपुर में जलभराव की स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया गया था। बताया था कि जलभराव के चलते 150 परिवार प्रभावित हो रहे हैं। इन दोनों ही शिकायत पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद जब शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने तहसील परिसर में अपने कपड़े उतार दिया । अर्धनग्न हाल में परिसर में धरने पर बैठ गए थे।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम आलोक कुमार, सीओ आशुतोष ने अधिवक्ता का मान मनौव्वल शुरू किया। बाद में दोनों ही मुद्दों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद अधिवक्ता ने धरना समाप्त किया।

इस संबंध में एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व अभिषेक गौतम ने प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि कालीमहाल में 24 घंटे शराब की दुकान खुली रहती है। उसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी व इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया था। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 विधायक प्रतिनिधि ने अधिवक्ता पर दर्ज कराया था मुकदमा
आपको याद होगा कुछ दिन पहले मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में 24 घंटे शराब की बिक्री का आरोप अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम ने लगाया था। इस दौरान एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें अभिषेक सिंह गौतम ने मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को शराब माफियाओं का सरगना कहा था। शराब की 24 घंटे बिक्री के लिए विधायक पर संरक्षण का आरोप लगाया था। जिसपर विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया ने अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम पर विधायक और सरकार को छवि धूमिल करने के बाबत मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद तहसील पहुंचे विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया और अधिवक्ता अभिषेक सिंह गौतम के बीच काफी तीखी बहसबाजी भी हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले बहुत तेजी से वायरल हो रहा था।