अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय कवि की गिरफ्तारी का विरोध, अधिवक्ताओं में पुलिस के खिलाफ आक्रोश, तालाबंदी करने की चेतावनी
सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं में नाराजगी
न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए किया आंदोलन
पुलिस प्रशासन के मुर्दाबाद का लगाया नारा
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय के ऊपर फर्जी तरीके से गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजने के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार से तालाबंदी करने की चेतावनी दिया है ।
आपको बता दें की सकलडीहा तहसील में अधिवक्ता का कार्य करने वाले समाज सेवी धरहरा गांव के निवासी अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय कवि को पुलिस ने 2 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजने के कार्यवाही की है। इसको लेकर अधिवक्ताओं में बेहद रोष है। अधिवक्ताओ ने शुक्रवार से तहसील में तालाबंदी कर कर बहिष्कार की चेतावनी है।
इस संबंध में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि 1 घंटे में गैंगस्टर की कार्यवाही कर और तत्काल अधिवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजने का मामला बेहद ही संगीन है। खुलेआम अपराधी घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन उनकी चाटुकारिता कर रहा है। अपराधियों पर पुलिस प्रशासन नकेल नही कस रहा है और ना हीं गिरफ्तारी कर रहा है। अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन केवल अपने भ्रष्टाचार को छिपाने और दबाने के लिए समाजसेवी, जन सूचना कार्यकर्ता अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय कवि को गिरफ्तार कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। यही नहीं अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय गरीबों की समस्याओं को लेकर मुखर रहते थे और अधिकारियों तथा थानों आदि पर व अपने बेबाकी के लिए प्रसिद्ध थे।
<a href=https://youtube.com/embed/5xTk_SJt2Hw?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/5xTk_SJt2Hw/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
अधिवक्ताओं ने कहा कि शैलेंद्र पांडेय कवि द्वारा समाजसेवी और भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ चल रही मुहिम को देखकर पुलिस प्रशासन इस तरह की कार्यवाही का कुचक्र रचा है। अधिवक्ता अपने अधिवक्ता भाई की लड़ाई लड़ने के लिए एक जुट है और सकलडीहा तहसील में शुक्रवार से तालाबंदी की जाएगी। यही नहीं जिला मुख्यालय तथा पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाकर प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ता शैलेंद्र पांडेय को रिहा कराने तथा गैंगस्टर की कार्यवाही को समाप्त कराने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।