जिले के लोगों को बरगला रहे अधिकारी व सत्ताधारी दल के नेता, विकास के मुद्दे पर गंभीर नहीं
 

वहां मौजूद वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय निर्माण और जिले के संपूर्ण विकास की प्रक्रिया के लिए लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इन मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं।
 

अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी

अफसरों व नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप

विकास कार्यों को लटकाए रखने का आरोप

आंदोलन के लिए एक मंच पर सभी अधिवक्ता

चंदौली जिले में न्यायालय निर्माण व जिले के विकास के मुद्दे को लेकर सदर कचहरी में अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है और आगे भी उसे जारी रहने की उम्मीद है। आंदोलन कर रहे हैं अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर जिले के विकास में अरोड़ा अटकने और जानबूझकर हर काम को लंबित किए जाने का आरोप लगाया।

 अधिवक्ताओं ने कहा कि सभी लोग जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, जिसे चंदौली जिले के अधिवक्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके साथ ही वहां मौजूद वक्ताओं ने कहा कि न्यायालय निर्माण और जिले के संपूर्ण विकास की प्रक्रिया के लिए लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इन मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। वह सिर्फ लोगों को बरगलाने करने का काम कर रहे हैं और झूठी जानकारी दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस आंदोलन को तोड़ने का भी काम किया जा रहा है, लेकिन अधिवक्ता उनके मनसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे।

अधिवक्ताओं ने कहा कि आंदोलन की मजबूती के लिए सभी अधिवक्ता एक मंच पर हैं और एक साथ मिलकर इसकी लड़ाई को लड़ेंगे।


सिविल बार एसोसिएशन की आकस्मिक बैठक शुक्रवार को कचहरी स्थित बार सभागार में चंद्रभानु सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक माह के अंदर न्यायालय निर्माण के लिए भूमि पूजन का आश्वासन दिया गया था, लेकिन प्रशासन इस कार्य में जानबूझकर देरी कर रहा है, जिससे अधिवक्ता काफी आक्रोशित है। इस कारण अधिवक्ता संपूर्ण न्याययिक कार्य से विरत रहे। सभा का संचालन अनिल कुमार सिंह ने किया।

इस आंदोलन के दौरान मौके पर इन्मेजय सिंह, धनंजय सिंह, मुरलीधर सिंह, गिरीश यादव, योगेंद्र सिंह, चंदन कुमार सिंह, प्रवीण तिवारी, फिरोज खान, जितेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अश्वनी कुमार सिंह, सत्येंद्र, आर्यन विश्वकर्मा, उज्जवल सिंह, राजेश राज जायसवाल, पूरन यादव, मेहंदी हसन अंसारी, प्रियंका श्रीवास्तव, रितु भारती, अमित कुमार, मनोज कुमार इत्यादि लोगों उपस्थित रहे।