दूर-दूर से आ रहे हैं अभ्यर्थी, आज से अग्निवीरों की भर्ती हो गई है शुरू

​​​​​​​

अबकी बार एक बार फिर से अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आज से शुरू होने वाले भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
 

जानिए कब मिलेगा चंदौली के युवाओं को मौका

क्लिक करके जानिए भर्ती की तारीख

अबकी बार गोरखपुर में हो रही है भर्ती रैली

 

अबकी बार एक बार फिर से अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आज से शुरू होने वाले भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग दिनों पर अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। गोरखपुर में होने वाली इस भर्ती के लिए आप यहां क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।


नौ जनवरी को चन्दौली, सकलडीहा, चकिया, नौगढ़ और मुगलसराय तथा मिर्जापुर से लालगंज, मड़िहान और चुनार के अभ्यर्थी आएंगे। 10 जनवरी को जौनपुर और संत रविदास नगर जिले के शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर, जौनपुर, मड़ियाह, केराकत, भदोही, ज्ञानपुर और औराई के लोग आएंगे। 11 से 13 जनवरी को चिकित्सा और अतिम दस्तावेजों के संबंध में कार्रवाई होगी। इसके बाद 14 से 20 जनवरी तक अन्य पदों की भर्ती होगी।


बताते चले कि वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से जुड़े जिलों के अभ्यर्थियों की अग्निवीर भर्ती रैली गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय आफ टेक्नोलॉजी के मैदान मंगलवार से शुरू होगी। भर्ती में शामिल होने के लिए प्रतिदिन करीब 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

 पहले दिन की दौड़ में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी सोमवार की शाम ही पहुंच गए। अभ्यार्थियोंके आने जाने उनके ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है।

सोमवार को एमएमएमयूटी परिसर में अग्निवीर भर्ती की तैयारी चलती रही। दो जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी के बीच होने वाली रैली के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों को एक दिन पहले रात में सवा 12 बजे मैदान पर प्रपत्रों के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी। इसलिए दो जनवरी, मंगलवार को रैली में शामिल होने के लिए, अभ्यर्थी सोमवार की रात आ गए। उनको 12.15 बजे रैली स्थल पर पहुंचाया गया।

आपको बता दें कि 3 जनवरी को 12 जनपदों के क्लर्क और ट्रेडमैन पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।


4 जनवरी को मऊ के घोसी मधुबन, मऊनाथ भंजन और मोहम्मदाबाद, गोहाना तहसील के अभ्यर्थी सोनभद्र के घोरावल दूधी और रावटसगंज वाराणसी के पिंडरा, राजा तालाब और सदर तहसील के अभ्यर्थी आएंगे।


5 तारीख को गाज़ीपुरऔर आजमगढ़ से अभ्यर्थियों का आगमन होगा।