चंदौली सहित 12 जिले के अग्निवीरों के लिए सेना भर्ती रैली, आज से शुरू हो गयी है भर्ती 

वाराणसी जिले के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रविवार से 21 अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे..........
 

आज से शुरू हो गयी है अग्निवीर सेना भर्ती रैली

21 अगस्त तक चलेगा भर्ती का कार्यक्रम

 किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल सकते हैं अभ्यर्थी 

 

वाराणसी जिले के छावनी क्षेत्र स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में रविवार से 21 अगस्त तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिन्होंने अप्रैल-मई 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास किया है।

इस सेना भर्ती निदेशक कर्नल ऋषि दूबे ने बताया कि सीईई में 11,514 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी और अग्निवीर टेक्निकल के रिक्त पदों के लिए है। इस रैली में 12 जिलों वाराणसी, मऊ, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, गोरखपुर, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और जौनपुर के अभ्यर्थी ही शामिल होंगे।


जानकारी चाहिए तो फोन कर बात करें


सेना भर्ती निदेशक ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को सुझाव है कि वे रैली से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, वाराणसी के नंबर 0542-2506655 7518900198 पर संपर्क करें। सभी अभ्यर्थी अतिरिक्त सतर्कता बरतें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें। सेना में चयन निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होता है।

आपको बता दें कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रात 12 बजे अपने प्रवेशपत्र के साथ रणबांकुरे स्टेडियम पहुंचना होगा। इसके चलते चार अगस्त को होने वाली भर्ती के मद्देनजर शनिवार की रात नौ बजे से ही छावनी क्षेत्र में रणबांकुरे स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर चहल- पहल बढ़ गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिगरा और कैंट थाने की पुलिस को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है। इसके अलावा दलाल अभ्यर्थियों को निशाना न बना पाएं, इसके मद्देनजर आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी हाई अलर्ट मोड पर है।