देश अमर शहीदों बलिदानों के लिए हमेशा रहेगा ऋणी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल, महंगाई, बेरोजगारी
कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा भगवान भरोसे
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार की जमकर की आलोचना
आज चंदौली के सैयदराजा के शहीद स्थल पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि सभा में जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अमर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज जो हमें आजादी मिली है, वह न जाने हजारों बलिदानियों को देश के लिये अपने आप को न्योछावर करने के बाद मिली है। देश उनके बलिदानों के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।
विदित हो कि महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन के आह्वाहन पर चंदौली भी अछूता नहीं रहा। यहां के सैयदराजा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 28 अगस्त 1942 फिरंगियों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर थाने पर तिरंगा फहराया था। इस लड़ाई में अंग्रेजी सिपाहियों की गोली से फेकू राम, गणेश और श्रीधर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौके पर शहीद हो गए थे, जबकि 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। कुछ गुमनाम लोग बाद में उपचार के दौरान भी शहीद हो गए थे। इसी की याद में प्रति वर्ष यहां अमर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।
श्रद्धांजलि सभा में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह के साथ ही गणमान्य लोगों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने उद्गार व्यक्त किए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी के उस बयान पर निशाना साधा जिसमें कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बुलंदियों पर ले जाना चाहते हैं, जबकि विपक्ष अराजकता की तरफ ले लिया जाना चाहता है, पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सरकार महिला सुरक्षा के मोर्चे पर फेल है। दो-दो बहनें पेड़ से लटकती मिल रही हैं। मासूमों संग दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश सरकार में व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त है, इसलिए उन्हें बड़ी बड़ी बातें नहीं, बल्कि इन सब मुद्दों पर काम करने की जरूरत है।
वहीं सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसे निराशा और हताशा वाला बयान करार दिया। बेरोजगारी, महंगाई और महिला सुरक्षा समेत सभी मुद्दों पर फेल है, तो काम करना चाहिए वो भी काम नहीं कर पा रहे है और उलूल जुलूल बयान देकर इस देश प्रदेश को हिन्दू मुस्लिम में बांटने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में नई पॉलिसी को अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा बताया है और कहा कि यह पॉलिसी सरकार की घबराहट का नतीजा है। जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी अभिव्यक्ति डालते थे, सरकार की कमियों को सोशल मीडिया के जरिये उजागर करते थे, उसको रोकने का हथकंडा है।
प्रदेश के 8 स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। इसके लिए काम करना होगा। आज भी ट्रेनें आपस मे टकरा रही है। भाजपा सिर्फ दिखावे के काम करती है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि नाम बदलने बजाय काम करिये और रील मंत्री की बजाय रेल मंत्री बनिये।